Skip to main content

How to Make Tiny and Easy USB OTG Cable at Home : 5 Steps




Make Your Own OTG at Home


Step-1

loading
these apparatuses are required to make an O.T.G.
at home by using waste, data cable, headphone lead etc.
you can use another wire in place of the headphone lead
but it should be soft for making the life long of the OTG
feviquick is used to paste the wires after soldering so that
they will not be loose, for making it attractive you may use
coloured wires.try to make it tiny. it looks better






Step-2

loading
cut the wire and take 10-15 cm from four wires of it.






Step-3

loading
loading
take waste micro-A USB and one side of USB
Type-A and remove the plastic from it.






Step-4

loading
loading

loading

connect the one end of the wire
(from step-2)to micro-A USB and
the another end of it to USB Type-A
connections are according to the above Picture.








Step-5


loading

loading

Now put one drop of the feviquick,
at every joint to make it strong,
Now your OTG is ready to use





Comments

Popular posts from this blog

Types of MLM Network Marketing Plan | नेटवर्क मर्केटिंग में कितने प्रकार के प्लान | Kitne Type ke plan hote hain

आगे की पोस्टों में हम अलग अलग मुख्य नेटवर्क मार्केटिंग कम्पनियों के प्लान के बारे में बताने वाले हैं, कौन सी कम्पनी का क्या प्लान है | उससे पहले हमें यह जानना आवश्यक है कि नेटवर्क मर्केटिंग में मुख्य रूप से कितने प्रकार के प्लान होते हैं | और किस प्लान के क्या-क्या फायदे और क्या-क्या नुकसान होते हैं | ताकि हम किसी भी कम्पनी के प्लान को सही ढ़ंग से समझ सकें | तो चलिये बात करते हैं- MLM (Multi Level Marketing) और Network Marketing प्लान के प्रकार : [1.] यूनिलेवल प्लान (Uni-level Plan)  : जैसे कि इसके नाम से ही पता चल रहा है "Uni" मतलब एक, यह प्लान आपके लिए नीचे सिर्फ एक स्तर पर चलता है। इसमें काम करने वाले  हर मेम्बर को एक जैसा कमीशन मिलता है  मतलब सबका प्रतिशत कमिशन एक बराबर होता है | इस प्लान में जुड़ने वाला हर व्यक्ति चाहे फिर वो ऊपर हो या फिर नीचे हो मेम्बर होता है और सभी मेम्बरों को परफॉरमेंस के आधार पर आंका जाता है इसमें कोई रैंक या लेवल नहीं होता है |                          इस तरह के प्लान में सिर्फ एक ही कमीशन का प्रकार होता है और वो है लेवल कमीशन

15 Interesting Facts About Black Hole in Hindi | ब्लैक होल के बारे में 15 रोचक तथ्य

यह भी पढें : ब्लैक होल क्या है. और ब्लैक होल ब्लैक होल की घटना , ब्लैक होल की खोज , ब्लैक होल रहस्य , ब्लैक होल की खोज किसने की , ब्लैक होल फैक्ट्स , ब्लैक होल क्या होता है , ब्लैक होल सिद्धांत , ब्लैक होल कैसे बनता है जानने के लिये दूसरी पोस्ट पढ़ें: 1. ब्लैक होल के बाहर प्रकाश का जाना नामुमकिन है. क्योंकि ब्लैक होल में अपार घनत्व के कारण और असीमित गुरुत्वाकर्षण बल होता है. और इस अनन्त गुरुत्वीय बल के कारण ब्लैक होल के बाहर रोशनी भी नहीं जा सकती है. 2. इतने शक्तिशाली गुरुत्वाकर्षण और अपार घनत्व के कारण ब्लैक होल के घटना क्षितिज (इवेंट होरीजन) में समय का भी प्रभाव कम हो जाता है. और इस स्थिति में जैसे-जैसे ब्लैक होल के केंद्र के नजदीक जाते हैं वैसे-वैसे समय की रफ्तार बहुत धीमी हो जाती है. और ब्लैक होल के केंद्र में तो समय का कोई अस्तित्व ही नहीं है. 3. ब्लैक होल में जो कोई भी किसान कितना है. उसकी मौत बहुत अजीबोगरीब ढंग से होती है. अजीबोगरीब यानी यह एक भयानक और वोमन उत्पन्न करने वाला दृश्य होगा. अगर आप ब्लैकहोल की चपेट में आ गए हों तो आपके साथ दो बातें हो सकती हैं. या तो आप

What is Quantization of Charge | आवेश की परमाणुकता का सिद्धांत kya hai

जल्द ही UP Board 11th औऱ 12th की परीक्षाएँ निकट हैं और सभी छात्रों ने गंभीरता से तैयारी शुरू कर दी है और solved और unsolved sample या model question paper भी हल करने शुरू कर दिए । इसी बीच आज हमें कुछ समझ ना आये तो इंटरनेट हमारा सहायक बनकर सामने आता है और हम Google से सीधे मदद प्राप्त कर लेते हैं । तो हमने भी आपको अपनी सरल भाषा में परीक्षा की दृष्टि से कुछ important प्रश्नों के उत्तर उपलब्ध कराने की तैयारी की है । तो हमारा इस सीरीज़ का पहला टॉपिक है,  आवेश की परमाणुकता का सिद्धान्त । "आवेश का वह मान जिसे और विभाजित नहीं किया जा सकता है।   आवेश के इस मान को  क्वांटा  कहते हैं।"   क्योंकि आवेशन, इलेक्ट्रानों के जुड़ने या अलग होने से होता है या कह सकते हैं कि आवेश की यह मात्रा (क्वांटा) इलेक्ट्रॉन के आवेश ( e=1.6x10^-19 कूलाम)  के बराबर होती है, क्योंकि कम से कम 1 इलेक्ट्रान का  आदान प्रदान हो सकता है । अतः किसी वस्तु पर आवेश  q  इस क्वांटा का पूर्ण गुणज ही संभव है, अगर n एक पूर्णांक है तो, q= ne(Positive or Negative) इसे ही आवेश की परमाणुकता का सिद्