Some Relationship Tips For Love Couple रिश्तों में Couples अक्सर कौन सी Mistakes करते हैं अपने सोना बाबू कि कामुकता (Sexual Excitment) भरी ख़ुशी कि लिए न्यूड पिक्चर भेजना/मांगना (Sending or Asking Nudes, may ruin your life) मेरे प्यारों मान लिया भले ही अपका बाबू सोना आपके फोटो (Nude Picture) का गलत उपयोग न करे। लेकिन जिस फ़ोन में फोटो क्लिक कर रहे हो/ या जिसमे भेज रहे हो, उसमे से अगर अपका फोटो किसी एप्प के द्वारा चुरा लिया जाये। एक-दिन जब इन्कॉग्निटो मोड में ब्राउज़िंग करते हुए खुद को देखोगे न तब समझ आएगा की गलती कब हुई थी। (Usualy all browse Adult Content in Incognito mode of the browser) तब तक तुम्हारी दुनिया बस चुकी होगी और उस वक्त समझ भी नहीं आएगा, क्या करे-क्या न करें। इसलिए अपनी भावनाओं पर काबू रखें और अपना व अपनी प्रेमी/प्रेमिका की प्राइवेसी का ख्याल रखें। ( Be Aware of your and your lover's privacy and be Safe ) ज्यादा ही प्यार (so called) आ रहा है, तो साधारण, चैट कर लो। (Sexting is fine) ये सोचकर की मेरे प्रेमी/प्रेमिका को पता नहीं चलेगा, छुप-छुपकर दूसरी जगह...
Comments