Skip to main content

How to download Whatsapp Statuses कैसे डाऊनलोड करें without any Third party Application [Unique Method]

मेरे प्यारे दोस्तों आपने जब किसी स्टेटस को एक बार View यानी देख लिया । तो फिर दोबारा वो बिना इंटरनेट के भी दिख कैसे जाता है सोचा है कभी ?
ये जो तुम एक बार किसी status को View कर लेते हो न तो ये आपके फ़ोन में डाऊनलोड होकर ऐसी जगह चला जाता है कि हमें बस gallery में नज़र नहीं आता औऱ 24 घण्टे बाद अपने आप डिलीट हो जाता है ।


दोस्तों जैसा सभी को पता है इंटरनेट का दौर चल रहा है और सोशल मीडिया ने हम सभी को आज पूरी तरह अपने वश में कर लिया है । इसकी खुराक न मिले तो अज़ीब सा महसूस होता है न, सुबह उठने पर हमें चाय की याद बाद में आती है सबसे पहले हम अपना फोन देखते हैं, रात जो प्यारी से फ़ोटो पोस्ट की थी उस पर कितने लाइक, कितने कमेन्ट आये😂 । और जो अपने प्रेमी या प्रेमिका के लिए प्यारा प्यारा स्टेटस लगाया था उसने देखा भी है या नहीं 😉|

इसी बीच किसी का स्टेटस ऐसा लग जाये कि ये तो मेरे से बेहतर लगा दिया मेरे प्यारे दोस्त ने इसे तो मैं अपनी प्यारी प्रेमिका को जरूर ही दिखाऊंगा चाहे मुझे इसके लिए कुछ भी करना पड़े ।
तो सबसे पहले तो वो अपने दोस्त को मैसेज की करेगा कि भाई ये मुझे send कर दे अगर नहीं सेंड किया उसने तो फिर इंटरनेट पर ढूंढना पड़ेगा या फिर वही काम करोगे जो अधिकतर लोग करते हैं AB, GB, Plus WhatsApp जैसे अन्य Application download करोगे मानोगे तो तुम हो नहीं भले ही फ़ोन का सारा Data हैक हो जाये Third Party Applications चलाने से ।
तो मेरे प्यारो मैं आपको एक रामवाण तरीका बता रहा हूँ जिसमे अलग से किसी भी  एप्लीकेशन की जरूरत नहीं पड़ेगी और आप किसी भी स्टेटस Status को Save या Download कर लोगे, वो भी बड़ी आसानी से और किसी से न तो माँगना पड़ेगा और न ही किसी को पता चलेगा कि मेरा status कॉपी कर लिया😅।
तो इसके लिए आपको नीचे दिए गए steps के अनुसार चलना होगा ।

मैं सभी step अपने फोन के अनुसार दिखा रहा हूँ, हो सकता है कोई विकल्प आपके फ़ोन में ज्यों का त्यों न हो । अगर समझ न आये या आपके फोन में आपसे न हो पाये तो मुन्ना टेंशन मत लो नीचे एक video* दी है उसे follow कर लेना वो सभी फ़ोन में काम करेगी *केवल Android Phones

1. सबसे पहले अपने फ़ोन का फ़ाइल मैनेजर या फ़ाइल एक्सप्लोरर (File manager or File Explorer) ओपन करना है ये किसी अन्य नाम जैसे My Files से भी हो सकता है.

2. फिर आपको इसके सेटिंग्स (Settings) में जाना है जैसे मैंने दिखाया है कोई इस तरह से भी options दिए हो सकते हैं.

 



3. यहाँ से आपको एक option नज़र आएगा "Show Hidden Files" ये आपको click करना है या On रखना है ताकि छुपे हुए सभी status/Files नज़र आ जाएं और इसके बाद अपने फ़ोन का Phone Storage, Device Storage या Internal Space select करो ।




3. इसमे Whatsapp नाम के folder को ओपन करो और उसमें फिर Media नाम के फोल्डर को ओपन करो ।




4. इसके बाद आपको एक फोल्डर ".Statuses" दिखाई देगा बस इसे ही ओपन कर लो यही है ख़जाना इसमे वो सारे status मिलेंगे जो आपने पिछले 24 घंटे में देखे हैं चाहे वो Video Status हों या Image format में हो ।




5. अब आपको जो भी पसन्द हो या जिसे आपको अपने Gallery में रखना है उसके लिए उस status को ढूंढो (एक या जो भी आपके चाहिए select कर सकते हैं )और long click करके सेलेक्ट करो और Copy / move select करो और location choose करो जहाँ जिस फोल्डर में आपको ये gallery में चाहिए (Download/Camera कोई भी कर सकते हो लेकिन मैं यहाँ Internal स्टोरेज में नया फोल्डर "Create Folder" सेलेक्ट कर रहा हूँ।




6. जिसका कोई नाम दे सकते हैं मैंने यहाँ My Status दिया है ।




7. यहाँ पर आपको इसे paste Here/move Here कर देना है और यह तुरन्त उस folder में चला जाएगा। और बस हो गया आपका काम ।




8. अब आप आराम से अपने phone की गैलरी (Gallery) ओपन करो और अपना वह फोल्डर ढूंढो मैन My Status बनाया था तो मैंने इसे किया है ।




9.  अब इसे प्यार से ओपन कर लो और आपके प्यारे status जो आपने select किये थे यहाँ पर मौजूद हैं ।




जिसे आप अपनी मन चाही जगह share कर सकते हो या सीधे अपने व्हाट्सएप Whatsapp में जाकर भी Status बनाने के लिये Select कर सकते हो अब सभी जगह ये मिल जाएंगे । और आप अपने प्यारों को इन्हें भेज पाओगे 😋
 तो बोलो "जय माता दी😋"

और हाँ ... वो ऊपर Video वाली बात की थी ना, तो अभी वो अच्छे से तैयार नहीं है लेकिन जल्द ही अपलोड हो जायेगी बस आ जाना आप यहींं पर !!!

अगर आपको ये अद्भुत तरीका थोड़ा भी सही लगा हो और पसन्द आया हो या अभी भी कोई सवाल हो तो कमेन्ट जरूर करना धन्यवाद !!!

Comments

Popular posts from this blog

Types of MLM Network Marketing Plan | नेटवर्क मर्केटिंग में कितने प्रकार के प्लान | Kitne Type ke plan hote hain

आगे की पोस्टों में हम अलग अलग मुख्य नेटवर्क मार्केटिंग कम्पनियों के प्लान के बारे में बताने वाले हैं, कौन सी कम्पनी का क्या प्लान है | उससे पहले हमें यह जानना आवश्यक है कि नेटवर्क मर्केटिंग में मुख्य रूप से कितने प्रकार के प्लान होते हैं | और किस प्लान के क्या-क्या फायदे और क्या-क्या नुकसान होते हैं | ताकि हम किसी भी कम्पनी के प्लान को सही ढ़ंग से समझ सकें | तो चलिये बात करते हैं- MLM (Multi Level Marketing) और Network Marketing प्लान के प्रकार : [1.] यूनिलेवल प्लान (Uni-level Plan)  : जैसे कि इसके नाम से ही पता चल रहा है "Uni" मतलब एक, यह प्लान आपके लिए नीचे सिर्फ एक स्तर पर चलता है। इसमें काम करने वाले  हर मेम्बर को एक जैसा कमीशन मिलता है  मतलब सबका प्रतिशत कमिशन एक बराबर होता है | इस प्लान में जुड़ने वाला हर व्यक्ति चाहे फिर वो ऊपर हो या फिर नीचे हो मेम्बर होता है और सभी मेम्बरों को परफॉरमेंस के आधार पर आंका जाता है इसमें कोई रैंक या लेवल नहीं होता है |                          इस तरह के प्लान में सिर्फ एक ही कमीशन का प्रकार होता है और वो है लेवल कमीशन

15 Interesting Facts About Black Hole in Hindi | ब्लैक होल के बारे में 15 रोचक तथ्य

यह भी पढें : ब्लैक होल क्या है. और ब्लैक होल ब्लैक होल की घटना , ब्लैक होल की खोज , ब्लैक होल रहस्य , ब्लैक होल की खोज किसने की , ब्लैक होल फैक्ट्स , ब्लैक होल क्या होता है , ब्लैक होल सिद्धांत , ब्लैक होल कैसे बनता है जानने के लिये दूसरी पोस्ट पढ़ें: 1. ब्लैक होल के बाहर प्रकाश का जाना नामुमकिन है. क्योंकि ब्लैक होल में अपार घनत्व के कारण और असीमित गुरुत्वाकर्षण बल होता है. और इस अनन्त गुरुत्वीय बल के कारण ब्लैक होल के बाहर रोशनी भी नहीं जा सकती है. 2. इतने शक्तिशाली गुरुत्वाकर्षण और अपार घनत्व के कारण ब्लैक होल के घटना क्षितिज (इवेंट होरीजन) में समय का भी प्रभाव कम हो जाता है. और इस स्थिति में जैसे-जैसे ब्लैक होल के केंद्र के नजदीक जाते हैं वैसे-वैसे समय की रफ्तार बहुत धीमी हो जाती है. और ब्लैक होल के केंद्र में तो समय का कोई अस्तित्व ही नहीं है. 3. ब्लैक होल में जो कोई भी किसान कितना है. उसकी मौत बहुत अजीबोगरीब ढंग से होती है. अजीबोगरीब यानी यह एक भयानक और वोमन उत्पन्न करने वाला दृश्य होगा. अगर आप ब्लैकहोल की चपेट में आ गए हों तो आपके साथ दो बातें हो सकती हैं. या तो आप

What Is Black Hole In Hindi Black Hole Kya Hai | ब्लैक होल क्या है

ब्लैक होल के बारे में रोचक तथ्यों: 1.) ब्लैक होल क्या है ? 2.) ब्लैक होल कैसे बनता है ? 3.) ब्लैक होल के द्वारा समय यात्रा कैसे सम्भव ? 4.) ब्लैक होल पर समय की गति धीमी क्यों ? 5.) इसमें कोई ग्रह चला जाये तो वह कहाँ जाता है ? 6.) क्या पृथ्वी एक दिन ब्लैक होल के गर्त में समा जायेगी ? 7.) ब्लैक होल के प्रकार! 8.) दिखता नहीं फिर वैज्ञानिक इसका पता कैसे लगाते हैं ? यह भी पढ़ें 15 Interesting Facts About Black Hole in Hindi | ब्लैक होल के बारे में 15 रोचक तथ्य  सभी से जुड़ी जानकारी आपको इस पेज पर दी गई है कृपया पूरा पढ़ें आपको अच्छी और उपयोगी जानकारी हासिल होगी । हमारा ब्रह्माण्ड अनन्त है और उसमें अनगिनत रहस्य छुपे हुए हैं। कुछ ही रहस्यों तक मानव की पहुँच हो चुकी है और नाजाने कितने अनसुलझे रहस्य ब्रह्माण्ड में अभी मौजूद हैं। जिन्हें सुलझाने में विज्ञान भी अभी तक सफल नहीं हो पाया है। Black Hole उन्ही रहस्यों में से एक है। सबसे पहले बात करते हैं कि- 1.)  ब्लैक होल क्या है [This Image is Taken From phys.org ] [चित्र में एक ब्लैक होल एक तारे के द