Some Relationship Tips For Love Couple रिश्तों में Couples अक्सर कौन सी Mistakes करते हैं
- अपने सोना बाबू कि कामुकता (Sexual Excitment) भरी ख़ुशी कि लिए न्यूड पिक्चर भेजना/मांगना (Sending or Asking Nudes, may ruin your life)
- मेरे प्यारों मान लिया भले ही अपका बाबू सोना आपके फोटो (Nude Picture) का गलत उपयोग न करे।
- लेकिन जिस फ़ोन में फोटो क्लिक कर रहे हो/ या जिसमे भेज रहे हो, उसमे से अगर अपका फोटो किसी एप्प के द्वारा चुरा लिया जाये।
- एक-दिन जब इन्कॉग्निटो मोड में ब्राउज़िंग करते हुए खुद को देखोगे न तब समझ आएगा की गलती कब हुई थी। (Usualy all browse Adult Content in Incognito mode of the browser)
- तब तक तुम्हारी दुनिया बस चुकी होगी और उस वक्त समझ भी नहीं आएगा, क्या करे-क्या न करें। इसलिए अपनी भावनाओं पर काबू रखें और अपना व अपनी प्रेमी/प्रेमिका की प्राइवेसी का ख्याल रखें। (Be Aware of your and your lover's privacy and be Safe)
- ज्यादा ही प्यार (so called) आ रहा है, तो साधारण, चैट कर लो। (Sexting is fine)
- ये सोचकर की मेरे प्रेमी/प्रेमिका को पता नहीं चलेगा, छुप-छुपकर दूसरी जगह प्यार के गुल खिलाना। (Cheating with your partner in a relationship will ruin your beautiful relation)
- इससे भी खुशियों में दिक्क्त आ सकती है मुन्ना!
- क्योंकि कभी-कभी ऐसा होता है, लोग बेहतर की तलाश में बेहतरीन को खो देते हैं और जब एहसास होता है देर हो चुकी होती है। (Sometimes we loose best in seeking better
- ऐसे फालतू के प्रश्न करना? (Asking these type of Questions may ruin your relation or may create problem in relation)
- इतना धीरे रिप्लाई क्यों आ रहा था? (Why you reply/type so slow) किससे बातें हो रही थी?
- इतनी देर से फ़ोन व्यस्त आ रहा था? (with whome you was busy) इतनी देर तक किससे बातें कर रहे थे/ कर रही थी?
- अपने दोस्तों के लिए टाइम है, मेरे लिए आपके पास टाइम ही नहीं है!
- इतनी देर तक रात को व्हाट्सप्प पर किससे बातें करती हो?
- फेसबुक/व्हाट्सप्प के स्टेटस/पोस्ट लगा-लगाकर रोना-रोते रहना
- भाई साहब- आज के लड़के/लड़कियाँ का ये समझ नहीं आता स्टेटस की प्राइवेसी भी वो होगी की एक ही इंसान को दिखेगा स्टेटस लेकिन बात स्टेटस के द्वारा ही पहुंचानी है।
- ऊपर से कभी कभी तो स्टेटस न देखा सामने वाले ने तो एक रोना ये की स्टेटस भी नहीं सीन किया न? झगडे के बाद अगर देख लिया तो एक ये भी पन्गा है "मेरा स्टेटस क्यों सीन किया"
- भाई साहव इन सब में पड़ने से अच्छा है आमने-सामने बैठकर सुलह कर लो, टाइम भी बचेगा और बची-कुछ शांति भी।
पति/पत्नी के द्वारा की जाने वाली गलतियां: (Mistakes which is done by husband and wife in a relationship)
- माँ-बाप से अलग रहकर जिंदगी अच्छी चलेगी?
- यह मेरे हिसाब से सबसे बड़ी भूल/ग़लतफ़हमी/गलती होती है। (This is the biggest mistake)
- मैंने कितने ही घर देखे हैं, माँ-बाप से अलग होकर कोई ही खुश रहा होगा अन्यथा उनका हाल, बेहाल ही देखा है।
- आजकल कुछ लोग यह सोचने की गलती भी करते हैं की माँ-बाप से अलग रहकर अच्छी बचत हो जाएगी उत्यादि।
- लेकिन मैंने देखा है कि जो इंसान माँ-बाप के साथ रहकर घर चलता है माँ-बाप का सर पर हाथ रहता है। और उनकी दुआ से वह इतना कर लेता है कि अपने बीबी बच्चों के साथ माँ-बाप का भी ख्याल रख लेता है। और दूसरे (माँ-बाप से अलग हुए इंसान से) अच्छा अपने घर-वार में वृध्दि भी कर पाता है। (We are always more happy living with your parents)
- एक दूसरे के भूतकाल में कौन उनकी ज़िन्दगी में रहा था।(Trying to look into the past of your partner may ruin beautiful relation)
- इसका पता लगाने की उत्सुकता, सबसे बड़ी गलती है। पता चल भी जाये तो क्या करना है। दुःख के आलावा कुछ नहीं मिलना है। (You will get nothing Except sorrows getting into this)
- इसलिए अभी जो वर्तमान में है, उस पर ध्यान दिया जाये न कि भूतकाल में किसने क्या-किया, कब किया।
- खासकर शादी होने के बाद तो बिलकुल नहीं, हाँ अगर शादी के बाद भी किसी के हल-चल सही नहीं हैं तो उसकी खबर ली जा सकती है
- शादी के बाद भी शारीरिक भूख के लिए अपने पार्टनर के आलावा विकल्प तलाशना। (If you are looking someone else for sexual desires even if you are married, you are destroying your relation)
- यह कुछ लोगों के लिए आम भी लगता है और कुछ इसे शायद गलती कि श्रेणी में भी न रखना चाहे, लेकिन कहीं न कहीं यह आपके जीवन कि सारी खुशियां पल-भर में तहस-नहस करने वाली गलतियों में से एक है।
- अपका पार्टनर अगर आप पर भरोसा करता है, ट्रस्ट करता है और एक दिन उसे पता चल जाये कि उसके साथ क्या हो रहा है। फिर ज़िन्दगी निकल जाएगी लेकिन विश्वाश जीवन भर नहीं बन पायेगा।
- शादी एक ऐसा बंधन है जिसे जब चाहे किसी से ब्रेकअप कर लिए जब चाहे किसी से जोड़ लिया। यह ज़िन्दगी भर का बंधन होता है जो केवल और केवल विश्वास कि नींव पर ही चल सकता है।
आसपास के लोगों को देखा है उसके आधार पर कुछ बिंदु साझा किये हैं। होने को काफी सारी गलतियां होते रहती हैं जिंदगी में। लेकिन इसी बीच कुछ ऐसी गलतियां होती हैं जिन्हे सुधारने का मौका ज़िन्दगी नहीं देती है। ऐसी गलतियां किसी को भूलकर भी नहीं करनी चाहिए।
आप क्या सोचते हैं इस टॉपिक के बारे में, और मेरे विचार से आप सहमत हैं तो कृपया कमेंट करके बताएं
Comments