Skip to main content

पुराने फ़ोन को काम में लेने के 5 बेहतरीन तरीके | 5 Best Use of old Phones

जब हम नया फ़ोन (New Phone) लेने की सोचते हैं, तो अपने पुराने फ़ोन को अक्सर बेच देते हैं। लेकिन पुराना फ़ोन काफी सस्ता बिकता है, जिसमे देखा जाये तो हमें ज्यादा कुछ फायदा (No Benefit) नहीं होता। जैसे अभी 4G आने के बाद 3G फ़ोन की कीमत काफी कम है, और बहुत कम लोग हैं जो पुराना फ़ोन खरीदना चाहते हैं (No one want to use old phone)।


पुराने फ़ोन को काम में लेने के 5 बेहतरीन तरीके | 5 Best Use of old Phones



  • वायरलेस CCTV कैमरा/Baby Monitor or Security Cam:
    • अगर आपके मोबाइल की कमरा क्वालिटी अच्छी है और आपको अपने घर या ऑफिस में कैमरे की आवश्यकता,घर में छोटे बच्चे पर नज़र रखनी है तो आप अपने पुराने फ़ोन को एक कमरे में बदल सकते हैं, आपको चाहिए फ़ोन में इंटरनेट कनेक्शन (Internet Connection) और एक एप्लीकेशन (Wifi Camera Application) जिसके द्वारा आप दूसरे मोबाइल पर लाइव रिकॉर्डिंग देख सकें। एक कैमरे से कम खर्च में यह हो जायेगा।
    • इसके लिए आप अपने फ़ोन में  Dormi (Android) or Cloud Baby Monitor (iOS) download कर सकते हैं। इसमें अपने नए और पुराने फ़ोन को पहले कनेक्ट (Pair) करना होता है। इसके बाद दोनों App से आप अपने बच्चे को देख भी सकते हैं और उसकी आवाज भी सुन सकते हैं। इसमें कुछ बहुत प्यारे फीचर भी हैं जैसे: अगर Baby रोने लगे तो अलार्म के द्वारा आपको सूचित भी किया जायेगा और आप चाहे तो Remotly, Baby तक अपनी आवाज भी पंहुचा सकते हैं। Presence एक free Android and iOS app है जो आपके पुराने फ़ोन को तुरंत ही streaming video camera में बदल देगा।
  • WiFi  Hotspot बना सकते हैं:
    • आप घर के काम के लिए अगर WiFi / Hotspot Device (Dongle) खरीदने की सोच रहे हैं और कोई पुराना मोबाइल है, जिसे आप बेचना चाहते हैं, तो आप अपने मोबाइल में सिम लगाकर उसे हॉटस्पॉट ON करके एक WiFi Device की तरह काम में ले सकते हैं।
  • Storage  Device बना सकते हैं:
    • अक्सर हमें अपने फ़ोन में डेटा रखने से कभी कभी फ़ोन टूट जाये या गुम हो जाये (Lost or Damage of Phone) तो डेटा खोने से परेशानी होती है। इसी के लिए हमें अपना डेटा रखने के लिए स्टोरेज डिवाइस की जरुरत पड़ती है। आप अपने पुराने मोबाइल के फ़ोन स्टोरेज में जरुरी डाटा रख सकते हैं ज्यादा स्पेस चाहिए तो आप अलग से मेमोरी कार्ड लगाकर डेटा सुरक्षित करके घर में रख सकते हैं।
  • Emergency Light बना सकते हैं:
    • हमारे यहाँ गाँव में अक्सर बिजली के जाने के बाद इमरजेंसी लाइट का उपयोग किया जाता है क्योंकि गाँव में अक्सर इन्वर्टर नहीं होता है, ऐसे में पुराना मोबाइल भी एक इमरजेंसी लाइट का काम करता है ।
    • अगर आप शहर में भी हैं तो जब बिजली चली जाती हाई कुछ समय के लिए, या तो Candle का प्रयोग किया जाता है या कोई इमरजेंसी लाइट का प्रयोग करते हैं। लेकिन कभी-कभी मज़बूरी में अपने मोबाइल का प्रयोग करते हैं ऐसे में अगर आपके फ़ोन की बैटरी कम है या मौसम ख़राब है और बिजली आने में देरी हो सकती है, तब आपको अपने मोबाइल की बैटरी भी बचानी होती है और आप अपना रोज काम में आना वाला मोबाइल प्रयोग करना नहीं चाहेंगे।
    • ऐसे में पुराने मोबाइल की फ्लैशलाइट ON करके उसे इमरजेंसी लाइट के तौर पर उपयोग कर सकते हैं।
  • मोबाइल के बारे में सीखने में (Learning About Mobile Phones):
    • आप अगर मोबाइल के बारे में तकनीकी जानकारी सीखने में रूचि रखते हैं जैसे OS इनस्टॉल (OS/Software Installation) करना या फ़ोन root करके उपयोग करना।
    • हार्डवेयर (Hardware) के बारे में जानकारी लेना है तो आप Online Tutorials के द्वारा सीख सकते हैं, लेकिन अगर अपने नए फ़ोन पर प्रयोग करेंगे तो हो सकता है नया फ़ोन जल्द ही पुराने की श्रेणी में आ जाये।
    • आपके घर में कोई पढ़ने वाला सदस्य है जिसे केवल Video देखकर पढाई में मदद चाहिए तो उसे आप अच्छे वीडियो Download करके बिना इंटरनेट कनेक्शन के मोबाइल दे सकते हैं।


तब ऐसे में आप अपने पुराने फ़ोन का उपयोग लर्निंग के उद्देश्य से कर सकते हैं।5 Best Use of old Phones 

Comments

Popular posts from this blog

Types of MLM Network Marketing Plan | नेटवर्क मर्केटिंग में कितने प्रकार के प्लान | Kitne Type ke plan hote hain

आगे की पोस्टों में हम अलग अलग मुख्य नेटवर्क मार्केटिंग कम्पनियों के प्लान के बारे में बताने वाले हैं, कौन सी कम्पनी का क्या प्लान है | उससे पहले हमें यह जानना आवश्यक है कि नेटवर्क मर्केटिंग में मुख्य रूप से कितने प्रकार के प्लान होते हैं | और किस प्लान के क्या-क्या फायदे और क्या-क्या नुकसान होते हैं | ताकि हम किसी भी कम्पनी के प्लान को सही ढ़ंग से समझ सकें | तो चलिये बात करते हैं- MLM (Multi Level Marketing) और Network Marketing प्लान के प्रकार : [1.] यूनिलेवल प्लान (Uni-level Plan)  : जैसे कि इसके नाम से ही पता चल रहा है "Uni" मतलब एक, यह प्लान आपके लिए नीचे सिर्फ एक स्तर पर चलता है। इसमें काम करने वाले  हर मेम्बर को एक जैसा कमीशन मिलता है  मतलब सबका प्रतिशत कमिशन एक बराबर होता है | इस प्लान में जुड़ने वाला हर व्यक्ति चाहे फिर वो ऊपर हो या फिर नीचे हो मेम्बर होता है और सभी मेम्बरों को परफॉरमेंस के आधार पर आंका जाता है इसमें कोई रैंक या लेवल नहीं होता है |                          इस तरह के प्लान में सिर्फ एक ही कमीशन का प्रकार होता है और वो है लेवल कमीशन

15 Interesting Facts About Black Hole in Hindi | ब्लैक होल के बारे में 15 रोचक तथ्य

यह भी पढें : ब्लैक होल क्या है. और ब्लैक होल ब्लैक होल की घटना , ब्लैक होल की खोज , ब्लैक होल रहस्य , ब्लैक होल की खोज किसने की , ब्लैक होल फैक्ट्स , ब्लैक होल क्या होता है , ब्लैक होल सिद्धांत , ब्लैक होल कैसे बनता है जानने के लिये दूसरी पोस्ट पढ़ें: 1. ब्लैक होल के बाहर प्रकाश का जाना नामुमकिन है. क्योंकि ब्लैक होल में अपार घनत्व के कारण और असीमित गुरुत्वाकर्षण बल होता है. और इस अनन्त गुरुत्वीय बल के कारण ब्लैक होल के बाहर रोशनी भी नहीं जा सकती है. 2. इतने शक्तिशाली गुरुत्वाकर्षण और अपार घनत्व के कारण ब्लैक होल के घटना क्षितिज (इवेंट होरीजन) में समय का भी प्रभाव कम हो जाता है. और इस स्थिति में जैसे-जैसे ब्लैक होल के केंद्र के नजदीक जाते हैं वैसे-वैसे समय की रफ्तार बहुत धीमी हो जाती है. और ब्लैक होल के केंद्र में तो समय का कोई अस्तित्व ही नहीं है. 3. ब्लैक होल में जो कोई भी किसान कितना है. उसकी मौत बहुत अजीबोगरीब ढंग से होती है. अजीबोगरीब यानी यह एक भयानक और वोमन उत्पन्न करने वाला दृश्य होगा. अगर आप ब्लैकहोल की चपेट में आ गए हों तो आपके साथ दो बातें हो सकती हैं. या तो आप

What Is Black Hole In Hindi Black Hole Kya Hai | ब्लैक होल क्या है

ब्लैक होल के बारे में रोचक तथ्यों: 1.) ब्लैक होल क्या है ? 2.) ब्लैक होल कैसे बनता है ? 3.) ब्लैक होल के द्वारा समय यात्रा कैसे सम्भव ? 4.) ब्लैक होल पर समय की गति धीमी क्यों ? 5.) इसमें कोई ग्रह चला जाये तो वह कहाँ जाता है ? 6.) क्या पृथ्वी एक दिन ब्लैक होल के गर्त में समा जायेगी ? 7.) ब्लैक होल के प्रकार! 8.) दिखता नहीं फिर वैज्ञानिक इसका पता कैसे लगाते हैं ? यह भी पढ़ें 15 Interesting Facts About Black Hole in Hindi | ब्लैक होल के बारे में 15 रोचक तथ्य  सभी से जुड़ी जानकारी आपको इस पेज पर दी गई है कृपया पूरा पढ़ें आपको अच्छी और उपयोगी जानकारी हासिल होगी । हमारा ब्रह्माण्ड अनन्त है और उसमें अनगिनत रहस्य छुपे हुए हैं। कुछ ही रहस्यों तक मानव की पहुँच हो चुकी है और नाजाने कितने अनसुलझे रहस्य ब्रह्माण्ड में अभी मौजूद हैं। जिन्हें सुलझाने में विज्ञान भी अभी तक सफल नहीं हो पाया है। Black Hole उन्ही रहस्यों में से एक है। सबसे पहले बात करते हैं कि- 1.)  ब्लैक होल क्या है [This Image is Taken From phys.org ] [चित्र में एक ब्लैक होल एक तारे के द