Skip to main content

Direction of Indian Youth, Effect of Social Media

जैसा कहा भी गया है "देश का युवा, देश का भविष्य होता है !"
लेकिन Technology, Internet और Social Media ने आज की युवा पीढ़ी की सोच को बिल्कुल मरोढ़ दिया है.
आज इंटरनेट और विज्ञान  कुछ हद तक आम जीवन को सरल बनाने में सहायक सिद्ध हुआ है वहीं इसके कुछ ऐसे दुष्प्रभाव हैं जिससे आज की युवा पीढ़ी का भविष्य खतरे में है जिसकी तरफ किसी का भी ध्यान नहीं है. आज का युवा अपना स्वर्णिम समय किस प्रकार खर्च करता है कुछ विचार आपके साथ संक्षेप में साझा कर रहा हूँ, उम्मीद करता हूँ मेरे विचारोंं को समझ पाओगे.
Direction of Indian Youth, Effect of Social Media

तो, चलिये देखते हैं आज का युवा करता क्या है ...
1. Smart Phone की बीमारी : फ़ोन की स्क्रीन को रात भर नीचे से ऊपर ऐसे घिसते रहते हैं जैसे अलादीन का चिराग है घिसने से जिन्न निकलेगा और ज़िन्दगी की सभी परेशानी का हल देगा और साथ ही सारी मनोकामना पूरी कर देगा !

2. Social Media की बीमारी : फ़ेसबुक (Facebook) और व्हाट्सएप (WhatsApp)  पर विपरीत लिंग की प्रोफाइल (लड़की और लड़के एक दूसरे की) में घुस घुसकर ऐसे जानकारी निकलते है जैसे आज ही इनको CBI वाले भर्ती कर लेंगे या कोई इनाम मिलने वाला है !
WhatsApp पर अनजान लोगोंं को भी ऐसी ऐसी खबरें भेजते (Forwarded) जैसे ये आज ही न्यूज़ रिपोर्टर बन जाएंगे और सारीदुनिया तक आज ही अपनी बात पहुंचा कर रहेंगे ... चाहे इनको अपने घर में रखे खुद के जूते भी मम्मी ढूंढ कर देती हों।

 3. प्यार के इज़हार की खतरनाक आदत : मम्मी-पापा भाई बहन से ज्यादा उन्हें आज अपने झूठे प्यार के लिए टाइम है , माफ़ कीजिये में उसे झूठा ही कहूंगा जो हर छः माही या महीने भर में बदल जाता है. और कुछ लोगों को तो अनजान लोगों को भी "I Love You" बोलने की इतनी चुल्ल मची रहती है जो भी अच्छा सा चेहरा दिख सीधा ... I Like you,  I Love you, भाईये तो बता दो आप करना क्या चाहते हो ? और इनसे होता कुछ नहीं है, बेचारे कुछ देर बाद हो जाते हैं Blocked और फिर दूसरे नम्बर से मैसेजकरेंगे please, sorry as a friend बात कर लो ! बहुत बढ़िया भाई ... और फिर कुछ समय बाद इनका दूसरा नम्बर भी हो जाता है Block, Block और Block !!!

4. हमेशा रहते हैं चिन्ता में डूबे हुए : कैरियर की चिन्ता तो इन्हें होती ही है लेकिन इससे कहीं ज्यादा इन्हें इस बात की चिन्ता रहती है कि आज के मैसेज का रिप्लाई क्यों नहीं आया ... मेले बाबू ने थाना थाया? ख़ूबसूरत प्रोफाइल ऊपर से 300+ Likes !!! औकात से बाहर है फिर भी सोचेंगे अगर इसको मैसेज भेजा तो रिप्लाई आएगा या नहीं ...  की चिन्ता रहती है

5. Name, Fame and Money : एक इन्सान को क्या चाहिए ! | नाम | प्रसिद्धि | पैसा | (Name, Fame एंड money) तो युवा नाम(Name) कमाने में लिए TikTok पर वीडियो बना लेते हैं प्रसिद्ध होने के लिए और  कुछ सैकड़ों लाइक और प्यारे प्यारे कमेन्ट आ गए तो उनका अच्छा नाम हो जाता है... और Fame फ़ॉर Facebook  पर फ़ोटो पोस्ट करके अच्छे लाइक कमा लेते हैं और थोड़ी बहुत राजनीती की पोस्ट शेयर कर देते हैं और हो गए हम प्रसिद्द !!!
और बात रही Money पैसों की तो हम दोस्तों में एक दो Application share कर देते हैं और दोस्तों में refer करने का 5–10–50 रुपये आसानी से बैठे बैठे मिल जाता है जिससे उनकी ज़िंदगी आराम से चल जाएगी सही न ?

6. राजनीति ! : फेसबुक की Timeline देखो इनकी कभी ... पोस्ट तो ऐसी ऐसी शेयर कर देते हैं जैसे बिल्कुल शत-प्रतिशत प्रमाणित जानकारी है अपने नेता के पक्ष में ... और विपक्षी के बारे में तो ये ऐसे ऐसे बोलते हैं कि जैसे जितना कटाक्ष करेंगे इनको पद्मश्री से नवाज़ा जाएगा । नेताओं को खुद अपने कार्यों के बारे में इतना नहीं पता होगा जितने ये आपस मे बहस करके अपने पक्ष वाले नेता के कार्य गिना देते हैं और विपक्ष वाले के बुरे कार्य !

7. बाहरी दुनिया की सारी जानकारी रखते हैं : किताबों की जानकारी रखते रखते तो इनका दिमाग एकदम भर चुका है और ज़्यादा पढ़ लिया तो छलक सकता है इसलिए ये कुछ अलग जानकारी रखते हैं बैलेंस करने के लिए जैसे कि रणबीर की शादी कब है, फलाने का अफेयर अब किसके साथ है, Salman khan ने अभी तक शादी क्यों नहीं की ... अब फलाने का इसके साथ अफेयर शुरू हो गया पहले उसके साथ था, Priyanka चोपड़ा की शादी किस होटल में हैं और भी बहुत कुछ!

8. बको ध्यानं: बगुले जैसा ध्यान भी रखते हैं:  घर के काम काज सही से हो रहे या नहीं, इसपर नज़र ऱखने की हमें ज़रूरत ही क्या है? घर पे तो पापा हैं, मम्मी हैं सारे लोग हैं, कर ही लेंगे सही से, ये तो एक ऐसे इंसान के last seen और ऑनलाइन status पर नज़र रखते हैं जो इनसे कभी बात भी नहीं करता लेकिन इनको उनके बारे में सब पता है, कब ऑनलाइन आते हैं, कब offline होते हैं, और हाँ सबसे जरूरी last seen !!! इनका अधिकतर लास्ट सीन किसी और के last seen को देखने का होता है न कि लास्ट time चैट करने का 

9. शादी के सारे रिवाजों का अनुभव लेना  : शादी जब होगी वो होती रहेगी, शादी के बाद के सारे काम पहले ही निपटा लेने की सबसे ज्यादा चिन्ता रहती है कैसे भी हो बस सब कुछ अभी निपट जाए कभी शादी से पहले ही ज़िन्दगी निपट जाए !! केवल डर इस बात का रहता हौ कहीं बच्चे पहले ही न हो जायें ( लड़की और लड़का दोनों)

10. ख़ूबसूरती की ताऱीफ परिस्थितियों के अनुसार : किसी खूबसूरती को देखते ही तारीफ़ तो बनती है !!! लेकिन किसी लड़की को देखते ही ये कैसे तारीफ़ करते हैं ; क्या माल है, पटाका है, क्या Set बन्दी है यार !!! दूसरे की बहन माल और अगर इनकी अपनी बहन को कोई wow! Beautiful भी बोल दे न तो मर्दानगी का उबाल आ जाता है , खून खोल उठता है बन्दे का । शब्द एक ही हैं लेकिन उनका प्रयोग सिर्फ और सिर्फ दुसरों की बहन बेटी के लिए होगा.

11. आशिक़ी और मोहब्बत :  इनको ( दोनों लड़की और लड़के) बहुत अच्छे से निभानी आती है, वादे, लम्बी लम्बी बातें, पूरा दिन रात फ़ोन पर लगे रहना ढेर सारा प्यार करना लेकिन ये होता है सिर्फ एक हद तक ! एक स्वार्थ तक(पैसा या अन्य कोई) या फिर बिस्तर तक !  इसके बाद हमारा मन भर जाता है और फिर तभी दूसरा प्यार का चेप्टर शुरू होता है किसी और के साथ ... वही झूठे वादे, झूठी कसमें, रोना-धोना और पूरा नाटक.

12. देखो मेरी बात यहीँ समाप्त होती है लेकिन,
अब यहाँ कुछ लोग ज्ञान बाँटेंगे की सभी ऐसे नहीं होते...  हाँ ! मुझे भी पता है नहीं होते ! पर 95% से ज़्यादा यही कर रहे हैं । और बचे हुए 5% में यदि आप आते हो तो बहुत बढ़िया बात है और सच्चाई आपको ख़ुद पता होगी आपकी ! मानताहूँ मैं भी, होंगे 5% लोग भी जो ये सब नहीं करते लेकिन अभी तक मेरे लिए Alien बने हुए हैं, मिले नहीं कभी सिर्फ सुना है.
और किसी को मेरी कोई बात बुरी या गलत लगी हो और आप सोच रहे हो की मैं sorry बोलूंगा तो मत सोचो… गलत लगी तो लगने दो जो सच है बदलेगा थोड़ी न ! और अगर आपको आर्टिकल में थोड़ी भी सच्चाई लगी हो तो कमेन्ट करके बताना और जिस तक ये बात पहुंचाना चाहते हो तो share जरूर करना ... धन्यवाद ! 
कोई सुझाव हो तो आपका स्वागत है.

Comments

Monika said…
Awesome, u r absolute rite, its true.
I also agree with u.😊

Popular posts from this blog

how to make a compass in very easy way

here I am going to show you a very easy way of making the compass needle at home. It doesn't need very expensive thing. Simply you will need :   two magnets (you can take the magnets of the speaker of mobile phone or other  that is easy for you to find).   A paper strip (3 or 3.5 inch),   A thread ( approximately 0.5 meter),   A pen (for generalizing the directions on the paper strip,  you need only once). Procedure :   take the two magnets and put the paper strip and "one end of thread" in between them and the magnets should be opposite facing to each other, so that they can attract each other. so the paper and thread will be sandwiched in magnets.  now hang the thread by the second end, ( you may use you hand as hanger for the time so that the magnets will be stationary. now write the correct directions on the ends of  paper strip and after all the things has been done. now put something to fix the magnets , like...

Type of Insurance and Top 10 Insurance Companies in India Providing Life and General Insurance

What is Insurance The term I nsurance can be understood as an arrangement, in which the insurer commits to provide compensation for loss, damage, death, happening caused to the insured in return for the payment of the premium. Insurance policies are designed on the principle that although we cannot stop unfortunate events occurring, we can protect ourselves financially against them. Type of Insurance Base on the contracts between the Company and Insured, There are two types of contract; a contract in which life risk is covered is called L ife I nsurance , a contract in which other than life risk, anything covered is called G eneral I nsurance . The insurance plan which covers the life-risk of the insured is called L ife I nsurance . On the other hand, the insurance plan which covers any risk other than the life-risk (Motor, Home, Travel, Property, Health, Credit Card Insurance etc) of an individual is called Ge neral I nsurance . Life Insurance और General Insu...

15 Interesting Facts About Black Hole in Hindi | ब्लैक होल के बारे में 15 रोचक तथ्य

यह भी पढें : ब्लैक होल क्या है. और ब्लैक होल ब्लैक होल की घटना , ब्लैक होल की खोज , ब्लैक होल रहस्य , ब्लैक होल की खोज किसने की , ब्लैक होल फैक्ट्स , ब्लैक होल क्या होता है , ब्लैक होल सिद्धांत , ब्लैक होल कैसे बनता है जानने के लिये दूसरी पोस्ट पढ़ें: 1. ब्लैक होल के बाहर प्रकाश का जाना नामुमकिन है. क्योंकि ब्लैक होल में अपार घनत्व के कारण और असीमित गुरुत्वाकर्षण बल होता है. और इस अनन्त गुरुत्वीय बल के कारण ब्लैक होल के बाहर रोशनी भी नहीं जा सकती है. 2. इतने शक्तिशाली गुरुत्वाकर्षण और अपार घनत्व के कारण ब्लैक होल के घटना क्षितिज (इवेंट होरीजन) में समय का भी प्रभाव कम हो जाता है. और इस स्थिति में जैसे-जैसे ब्लैक होल के केंद्र के नजदीक जाते हैं वैसे-वैसे समय की रफ्तार बहुत धीमी हो जाती है. और ब्लैक होल के केंद्र में तो समय का कोई अस्तित्व ही नहीं है. 3. ब्लैक होल में जो कोई भी किसान कितना है. उसकी मौत बहुत अजीबोगरीब ढंग से होती है. अजीबोगरीब यानी यह एक भयानक और वोमन उत्पन्न करने वाला दृश्य होगा. अगर आप ब्लैकहोल की चपेट में आ गए हों तो आपके साथ दो बातें हो सकती हैं. या तो आप ...